Big Boss 17 Winner Munawar Faruqui

2 0
Read Time:6 Minute, 19 Second

Big Boss 17 Winner Munawar Faruqui: चलिए जानते हैं बिग बॉस 17 का विनर कौन बना और किसने वह ट्रॉफी हासिल की, जिस तरह सलमान खान ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ते गए इस तरह हमें अब जाकर बिग बॉस का विनर मिल ही चुका है। बिग बॉस 17 बहुत ही एक्साइटमेंट से भरा रहा प्रसाद के साथ अब इस एक्साइटमेंट का खुलासा करते हुए बिग बॉस का विनर हमें मिल चुका है

Big Boss 17 मैं टॉप टू रहे मनोहर फारूकी और अभिषेक कुमार, बिग बॉस 17 में टॉप 2 मैं से विनर चुनने में लाइव वोटिंग हुई थी।

 

Big Boss 17 Grand Finale:

Bigg Boss 17 का आगाज 2023 में हुआ और खत्म हुआ 2024 में, पर इस 3 महीने के सफर में काफी उतार-चढ़ाव रहा बिग बॉस के अंदर और साथ ही साथ बाहरी दुनिया में क्योंकि भरी दुनिया में जनता जाना चाहती थी कौन बनेगा बिग बॉस 17 का विनर, “बिग बॉस 17’ 2024 में कुल 19 कंटेस्टेंट्स आए पर उनमें से विनर बना सिर्फ एक उसे शख्स का नाम है मनोहर फारुकी जिसे लोग डोंगरी का राजा भी कहते हैं, बिग बॉस की ट्रॉफी तो डोंगरी ही जाएगी। बिग बॉस 17 का ग्रांड फिनाले काफी लंबा रहा इसे शाम 6:00 बजे सरिता करते हुए रात 12:30 तक चला, साथ ही साथ काफी रोमांस और असाइनमेंट से भरा ग्रैंड फिनाले रहा जिसमें टॉप 5 के अलावा कुछ बाहरी दुनिया के शख्स नजर आए बिग बॉस 17 के अंदर जिनमें से भारतीहर्ष, कृष्णा अभिषेक की वजह से दर्शकों में उत्साह बना रहा। और हमें देखने को मिला ग्रैंड प्रणाली की रात अजय देवगन के साथ और माधवन को वह अपनी फिल्म शैतान का प्रमोशन करने बिग बॉस के साइट पर आए थे उन्हें एक खिलाड़ी को इविक्शन तक भी पहुंचा जिनका नाम था अरुण, और इनके अलावा माधुरी दीक्षित के साथ सुनील शेट्टी आए जिन्होंने अपने डांस प्रोग्राम चौकी कलर्स पर ही टेलीकास्ट होने वाला है उसका प्रमोशन किया।

Bobby Deol Kanguva Villain First Look: बॉबी देओल की नई फिल्म का पोस्टर रिलीज

Shaitan Movie 2024 Release Date: शैतान फिल्म का रिलीज डेट का खुलासा आया सामने, अजय देवगन

Fighter Full Movie Hrithik Roshan, Deepika Padukone

Munawar Faruqui Big Boss 17 Winner: मुनव्वर फारूकी का किरदार काफी लग रहा अपने साथी कंटेंस्टेंटों से बिग बॉस 17 में, पोस्ट में उनकी काफी झलकियां नजर आई जो की भरी दुनिया से काफी अलग थी, अब तक भरी दुनिया के लोग उनके बारे में काफी कम जानते थे पर बिग बॉस में आने के बाद उनकी निजी जिंदगी भी सामने आई साथ ही साथ वह कैसे इंसान है। Big boss 17 मैं काफी बड़ा विषय रहे उनकी बातों को कोई नजर अंदाज नहीं करता था बिग बॉस में, अभी कर कर वह अपनी बातों को मानव ही लेते थे अपने साथी कंटेंस्टेंटों से Munawar Faruqui अब तक काफी उलझे हुए नजर आते थे बाहरी दुनिया में पर बिग बॉस में आकर उनकी निजी जिंदगी से खुलासा करने में आयशा खान का बड़ा हाथ रहा कि उनकी वर्तमान गर्लफ्रेंड थी। घूमने अनवर की निजी जिंदगी का खुलासा करते हुए का कि वह एक वूमेनाइजर है, मतलबी इंसान साथ ही साथ बहुत कुछ बातों से मुनव्वर अपने आठवी हफ्ते के बाद कही टूट चुके थे। पर मुनव्वर फारूकी ने हार नहीं मानते हुए बिग बॉस 17 में उत्साह रोमांस और अपनी शायरियों से लोगों का दिल जीत के बिग बॉस 17 में विनर बन गए। बिग बॉस में मुनव्वर काफी मजेदार किरदार रहे और साथ ही साथ वह लोगों को हंसाते रहते थे अपनी बातों या अपनी शायरियों से लोगों का दिल खुश रखना अच्छी तरह से जानते थे, इसी वजह से एक कारण बना कि वह बिग बॉस 17 के विनर बने “बिग बॉस 17’ 28 जनवरी 2024 के ग्रैंड फिनाले की रात काफी दिलचस्प रही इसी दिन मुनव्वर फारूकी का  जन्मदिन था। बिग बॉस 17 के होस्ट सलमान खान ने मुनव्वर का हाथ खड़ा करते हुए घोषणा की वह बिग बॉस 17 जीत गए हैं।

 

Big Boss 17 Finalist: बिग बॉस 17 में शुरुआती दौर में 19 कंटेस्टेंट अंदर आए बिग बॉस के घर में और उन में से विजेता निकला एक जिसका नाम मुनव्वर फारुकी, पर उनके साथी कंटेस्टेंट्स जो की फाइनल लिस्ट बने जो कि अपनी अहम भूमिका टॉप 5 में बनाने में सफल रहे उनके नाम है अभिषेक कुमार, मनारा चोपड़ा, अरुण और अंकिता लोखंडे। पर इन टॉप फाइव फाइनलिस्ट में से विनर बन कर निकला एक जो था मुनव्वर फारुकी वह बने बिग बॉस 17 के विनर।

 

.आप ऐसी ही दिलचस्प खबरें सुनने की शौकीन है तो आप आप हमारे व्हाट्सएप या टेलीग्राम पेज को ज्वाइन कर सकते हैं जिससे आप फटाफट खबरें सुन पा सकते हैं।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top